scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

Scn News India

नीता वराठे 

 लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री एवं बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा है कि बैतूल जिले में केन्द्र और राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का पूरी दक्षता के साथ प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि राजस्व अभियानधरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियानआयुष्मान योजनालखपति दीदी अभियानपीएम आवास योजना इत्यादि योजनाओं में जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। प्रभारी मंत्री श्री पटेल बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बैतूल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बताया कि राजस्व अभियान अंतर्गत जिले में अविवादित नामांतरणविवादित नामांतरणविवादित बंटवाराअविवादित बंटवारासीमांकनअभिलेख दुरुस्ती में 80 प्रतिशत से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। अभिलेख दुरुस्ती में 99.05 प्रतिशत प्रकरणों के निराकरण के साथ बैतूल जिला पूरे प्रदेश में अव्वल है। वहीं अविवादित बंटवारा में 83.48 प्रतिशत प्रकरणों के निराकरण के साथ बैतूल जिला अग्रणी जिलों में शामिल है।

       प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बताया कि जिले में लखपति दीदी अभियान के तहत स्टार्टअप के लिए ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए युवा उद्यमियों के संयुक्त प्रस्ताव आमंत्रित किए गएजिसमें से वर्तमान में प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैजिसके तहत लगभग करोड़ के निवेश के साथ दो उद्योग स्थापित किए जा रहे है। इसी के साथ हजार स्व सहायता समूह के सदस्यों को बैकयार्ड मुर्गी पालनबैक यार्ड बकरी पालन एवं मल्टी लेयर बागवानी की गतिविधि से जोडा गया है एवं तीनों गतिविधियों में लो कॉस्ट बिजनस मॉडल विकसित किए गए है। लखपति दीदी अभियान के तहत ही ग्रामीण महिला उद्योगपतियों को शहरी क्षेत्र में मार्केटिंग के लिए 4.15 करोड़ की लागत से परिसर निर्मित किया जा रहा हैजिसमें 59 दुकानों एवं दीदी कैफे सहित अन्य आकर्षक व्यवस्थाएं होंगी। जिले में 14 सामुदायिक पोषण वाटिकाएं तैयार की जा रही हैजिन पर मोरिंगासब्जियां एवं फलदार वृक्षों की खेती कर भूमिहीन समूह की आय को बढाने का प्रयास किया जाएगा। विकासखंड एवं क्लस्टर स्तर पर एक विशिष्ट उत्पाद एवं सेवा का चयन कर उस क्षेत्र के समूह को किसान उत्पादक कंपनी के रूप में व्यवसाय करने के लिए प्रशिक्षण एवं उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।

       प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप जिले में धरती आबा जनतातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन कर जिले के 554 ग्रामों में 17 विभागों की 25 योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाएगीजिसमें प्रधानमंत्री आवासरोड कनेक्टिविटीघरेलु विद्युतीकरणरूफ टॉप सोलर पैनलउज्जवला योजना के गैस कनेक्शनपोर्टेबल टेलीमेडिसिन की सुविधाहर घर नल से जलहोम स्टेपैसा एवं एफआरएअधोसंरचना विकास इत्यादि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर इन ग्रामों को आदर्श बनाया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बताया कि जिले में 70 प्लस आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी अभियान के रूप में किया जा रहा है। हालही में शुरू हुए 70 प्लस आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले को मिले लक्ष्य 72 हजार 409 के विरूद्ध 21 हजार 478 कार्ड बनाकर बैतूल जिला अग्रणी जिलों में शामिल है। शेष सभी पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री पटेल द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी संतुष्टि पूर्वक जवाब दिया गया।

       बैठक में विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवालविधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रेविधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुखविधायक भैंसदेही श्री महेंद्र सिंह चौहानविधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईकेजिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशीमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

GTM Kit Event Inspector: