scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी परस्पर समन्वय से जनहित में बेहतर कार्य करें : प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

Scn News India

mntri

नीता वराठे 

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री एवं बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा है कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार जनहित में उत्तम तरीके से निरंतर कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव की मंशानुरूप बैतूल जिले के सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी परस्पर समन्वय से जनहित में अच्छा कार्य करें। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों पर प्रभावी ढंग से अमल किया जाएं।

       प्रभारी मंत्री श्री पटेल बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहें थे। बैठक में विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, विधायक भेंसदेही श्री महेंद्र सिंह चौहान, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

      प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कृषि विभाग अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को निजी और शासकीय उर्वरक विक्रय केंद्रों से सुगमतापूर्वक उर्वरकों की आपूर्ति की जाए। विक्रय केंद्रों पर खाद के निर्धारित रेट डिसप्ले कराएं। डीएपी के स्थान पर स्वदेशी उर्वरक एनपीके के उपयोग के लिए किसानों को प्रेरित करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि खाद की कालाबाजारी ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने मंडियों में भी खरीदी की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में मंडी की व्यवस्थाओं की सतत निगरानी करें। किसानों को समय पर भुगतान हो यह सुनिश्चित किया जाए। अनियमितता करने वाले व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए।

        प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने राजस्व विभाग अंतर्गत राजस्व महाअभियान 3.0 की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान में नामांतरण, बटवारा, सीमांकन , नक्शा तरमीम, अभिलेख दुरुस्ती, पीएम किसान ईकेवाईसी,आधार सीडिंग आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में बैतूल जिला अग्रणी जिलों में शामिल हैं। जोकि प्रशंसनीय हैं। अभियान के तहत परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन में भी राजस्व अधिकारी गति लाएं।

       प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना की भी समीक्षा कर जिले में योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन  करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया की योजना के तहत जिले के सभी 554 जनजाति ग्रामों में 17 विभागों की 25 योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए। विशेष कार्य योजना बनाकर योजना में निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण कराएं। होम स्टे, पीएम आवास, विद्युतीकरण, सोलर पैनल, 5 जी नेटवर्किंग, अधोसंरचना विकास, हर घर नल से जल में ,पोर्टेबल टेली मेडिसिन में सेचुरेशन लाए। सभी 554 ग्रामों को आदर्श बनाएं।

       उन्होंने खनिज विभाग की समीक्षा कर अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, इत्यादि विभागों की सड़कों पर निर्धारित क्षमता से अधिक भार के वाहनों का परिवहन ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की संबंधित विभाग यथाशीघ्र मरम्मत कराएं।

       प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्रगतिरत आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों की भी जानकारी ली जिसमें बताया गया है कि जिले में अभी तक 12 लाख 2 हजार 969 लक्ष्य के विरुद्ध 11 लाख 19476 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं जो कि लक्ष्य के विरुद्ध 93.6 प्रतिशत हैं। इसी प्रकार 70 प्लस आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में 72409 के लक्ष्य के विरुद्ध 21478 आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुके हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने की संख्या के मान से बैतूल जिला प्रदेश में अग्रणी हैं। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कैंप आयोजित कर शेष बचे नागरिकों के भी आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड में बेहतर कार्य के लिए जिला प्रशासन की टीम की सराहना भी की।

       बैठक में प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विद्युत की निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। खराब हुए ट्रांसफार्मर समय पर बदले जाएं। जनप्रतिनिधि द्वारा बताई गई विद्युत संबंधी समस्याओं का एमपीईबी के अधिकारी यथा शीघ्र निराकरण कराएं।

       नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत प्रगति अमृत 2.0 योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम स्वनिधि योजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पेयजल संरचनाओं के कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण रूप से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पथ विक्रेताओं के पीएम स्वनिधि के प्रकरणों का बैंकों से समन्वय कर प्राथमिकता से स्वीकृत एवं वितरित कराएं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क कर पीएम स्वनिधि के प्रकरणों का निराकरण कराएं। बैठक में विधायकगणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों और सुझाव पर भी गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई एवं संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

GTM Kit Event Inspector: