scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

संभागायुक्त नर्मदापुरम श्री के.जी.तिवारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ली बैठक

Scn News India

नीता वराठे 

संभागायुक्त नर्मदापुरम श्री के.जी.तिवारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदाता सूची वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 की समीक्षा बैठक ली। संभागायुक्त श्री तिवारी ने कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी आसानी से मतदाताओं तक पहुंच जाएइसके लिए जिलेभर में स्वीप गतिविधि का आयोजन किया जाए। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ किसी भी प्रकार की त्रुटि न करेंजिससे मतदाताओं को बाद में परेशानियों का सामना करना पड़े। उन्होंने ऐसे मतदान केंद्र जहाँ पर 18-19 साल के युवा मतदाताओं के नाम पर्याप्त संख्या में नहीं जुड़े हैंउन मतदान केंद्र के युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव भी लिए गए।

       संभागायुक्त नर्मदा पुरम श्री तिवारी ने कहा कि कई मतदान केंद्र ऐसे हैंजहां पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम हैउन जगहों पर महिला मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने का कार्य किया जाए। जिन ब्लॉकों में मतदाता जनसंख्या अनुपात कम है वहां मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में विधायक श्री हेमंत खंडेलवालकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशीउप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमदएसडीएम श्री राजीव कहार सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

GTM Kit Event Inspector: