एनसीसी दिवस के उपलक्ष में पीएमश्री महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित
नीता वराठे
- एनसीसी दिवस के उपलक्ष में पीएमश्री महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- विद्यालय परिसर से रैली निकालकर स्वच्छता का दिया संदेश
बैतूल। पीएमश्री महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में 24 नवंबर एनसीसी दिवस एक सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत पीएमश्री महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा 20 व 21 नवम्बर को सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भ्रूण हत्या, रक्तदान, दहेज प्रथा, स्वच्छ भारत, बाल विवाह आदि पर जागरूकता संदेश दिया। इसके अलावा विद्यालय परिसर से स्वच्छ भारत की रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में केयर टेकर अनिता धोटे ने एनसीसी के महत्व और जीवन और राष्ट्र के लिए उपयोगिता को समझाया। मार्गदर्शक संतोष राव बारस्कर ने एनसीसी के माध्यम से समाज में सहयोग को स्पष्ट किया।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ श्रेष्ठ नागरिक बनाने का दायित्व एनसीसी विंग के माध्यम से होता है। इसी उद्देश्य के साथ विद्यालयों में एनसीसी वर्ष भर विंग कार्यक्रम जारी रहता है। कार्यक्रम में एनसीसी द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी लक्ष्मी धुर्वे, कु. दीक्षा रानी, कु.डाली देशमुख का सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पं हीरेंद्र शुक्ला, केयर टेकर अनिता धोटे, संतोष कुमार बारस्कर, डाॅ.लीना साहू, बी.आर बर्डे, डीआर सोनारे, पीके माकोड़े, रुपेश मानेकर, आरके गव्हाड़े, सिंधु सरनेकर, रुपा बारंगे, वर्षा मेश्राम, नीलमणि चौधरी, साधना उदयपुरे, संगीता धोटे, रेहाना खाॅन आदि उपस्थित रहे।