जिले के पॉचो विधायकों द्वारा आज दिखाई जाएगी साबरमती रिपोर्ट फिल्म कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स में
नीता वराठे
जिले के पॉचो विधायकों द्वारा आज दिखाई जाएगी साबरमती रिपोर्ट फिल्म
कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स में दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक होगे दो शो
बैतूल। क्षेत्रीय सांसद ,केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके के बाद अब बैतूल जिले के पॉचों विधायक द्वारा पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों को साबरमती रिपोर्ट फिल्म दिखाई जाएगी । केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा रविवार 24 नवम्बर को कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स बैतूल में उक्त फिल्म दिखाई गई थी । बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल, भैसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान , मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख , आमला विधायक डॉ . योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उइके द्वारा आज मंगलवार 26 नवम्बर को कांतिशिवा मल्टीफलेक्स में दोपहर साढे बारह से ढाई बजे तक दो शो में साबरमती रिपोर्ट फिल्म दिखाई जाएगी ।
भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने सभी पार्टी पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्ध जनो से साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने की अपील की है