महिला एवं बाल विकास के वात्सल्य भवन में सीबीएस शिविर का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। अधिकारों की राह अपनाएं, मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार की थीम के अंतर्गत योर्स सोशल सोसायटी लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना बैतूल द्वारा आमला के महिला एवं बाल विकास के वात्सल्य भवन में सीबीएस शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में जिसमें 60 महिला एवं 32 पुरुषों की एचआईवी सिफीलिस की जांच, टीवी की स्क्रीनिंग एवं टीवी के सेंपल एकत्रित किए गए। साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच भी की गई, जिसमें सभी महिलाओं और पुरुषों की जांच नेगेटिव पायीं गई।
शिविर में जनपद सदस्य श्रीमति सीमा बेले, विकासखंड परियोजना अधिकारी निर्मल शर्मा, सुपरवाइजर रोशनी धुर्वे एवं कार्यक्रम प्रबंधक निर्देश मदरेले उपस्थित थे। शिविर के दौरान मुख्य अतिथियों ने कहा कि विकसित भारत के लिए एक स्वस्थ समुदाय को बढ़ावा देने की दिशा में एक दृढ़ कदम उठाते हुए यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सराहनीय प्रयास है। समुदाय को व्यापक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल एक स्वस्थ समाज की दृष्टि से सहज रूप से जुड़ी हुई है। निर्देश मदरेले ने बताया कि स्वास्थ शिविर परिवर्तनकारी स्वास्थ्य सेवा प्रयास के लिए एक पहल है, जिसमें सभी के लिए सुलभ स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर जोर दिया जाता है। आवश्यकता है तो सिर्फ स्वयं रोगियों से जुड़कर उनकी भलाई को समझने के लिए एक ईमानदार प्रतिबद्धता का।
—एचआईवी एड्स की दी जानकारी–
कैंप के दौरान उपस्थित समुदाय को स्वास्थ के प्रति सजग रहने एवं अपने आस पास के लोगों को भी स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी लोगों को विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गई और एचआईवी के बारे में बताया गया। कैंप मैं मुख्य रूप से पर्यवेक्षक वर्षा पवांर, मनोज शर्मा विकास खंड समन्वयक, अंजिता गाडरे आशा कार्यकर्ता, रानी सूर्यवंशी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं योर्स सोशल सोसायटी बैतूल टी आई परियोजना से एकाउंटेंट वैभव मालवी, काउंसलर वर्षा खातरकर, ओआर डब्ल्यू, छाया प्रजापति, भाग्यश्री तालमपुरिया, भाग्यश्री नामदेव, अभिषेक सोनी, एवं उस क्षेत्र की पीयर्स रजिया बी की उपस्थिति में कैंप का सफल आयोजन किया गया।