मजदूर संघ का श्रमिक संपर्क पखवाड़े का हुआ शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय मजदूर संघ जिला बैतूल सारणी के द्वारा प्रदेश व्यापी श्रमिक संपर्क अभियान पखवाड़े का आज से शुरुआत की गई नगरीय निकाय के प्रदेश प्रभारी हरिओम कुशवाहा ने बताया कि यह प्रदेश व्यापी कार्यक्रम का आयोजन श्रमिकों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा एवं समस्याओं के निदान हेतु रणनीति बनाई जाएगी जो आगामी 15 दिनों तक चलने वाली है।
नगरीय निकाय के प्रदेश प्रभारी हरिओम कुशवाहा
आज इसकी शुरुआत सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह सारणी के श्रमिकों से संपर्क कर शुरुआत की गई कार्यकर्म में भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष राकेश नामदेव पॉवर इंजीनियर्स एंड एम्पलॉइज एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव दीपक वर्मा ने भी सभी कार्यकर्ताओ से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की अपील की इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।