भाजपा ने दी डा. खातरकर उर्फ पोलर मेंन को भावभींनी श्रृद्वांजली
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। दुनिया में बैतूल जिले का नाम रोशन करने वाले मुलताई तहसील के ग्राम धाबला में जन्मे डा. प्रकाश खातरकर उर्फ पोलर मेंन के निधन पर भाजपा परिवार ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। श्री खातरकर के निधन पर जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने दुख की इस घडी में ईश्वर से दिवंगत की शांति एवं खातरकर परिवार को यह दुखः सहन करने की कामना परमपिता परमेश्वर से करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रृद्वांजलि अर्पित की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक हेमंत खंडेलवाल, डा.योगेश पंडाग्रे, महेन्द्र सिंह चौहान, चंद्रशेखर देशमुख, गंगा उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, मुलताई जनपद अध्यक्ष सोनाली इरपाचे, मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे सहित समस्त पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता प्रमुख है।