scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जल्द मिलने लगेगी आम जनता को तहसील कार्यालय सम्बन्धी सुविधाएं

Scn News India

tahsil

भारती भूमरकर की रिपोर्ट 

सारनी नगर पालिका अंतर्गत नायब तहसीलदार कार्यालय में स्थानीय आम जनता को जल्द फिर से तहसीलदार कार्यालय सम्बन्धी सुविधाएं मिलने लगेगी। जिस हेतु नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया के निर्देशन में कार्यालय की साफ़ सफाई शुरू हो गई है। सुबह कार्यालय का स्टाफ आफिस पहुंचा। और पुरे कार्यालय की सफाई की। इस दौरान नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया सहित ठप्पा तहसीलदार कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। 

नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने बताया की  लोक सभा चुनाव की व्यस्तता के चलते अधिकाँश समय फिल्ड पर रहने की वजह से कार्यालय की व्यवस्थाएं प्रभावित हुई। शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता थी।जो कलेक्टर महोदय के निर्देशन में सफल रही है। और अपेक्षाकृत मतदान प्रतिशत भी रहा। 

 लेकिन अब चूँकि क्षेत्र में मतदान संपन्न हो गया है।ठप्पा तहसीलदार  कार्यालय की व्यवस्थाएं जल्द आम जनता के लिए सुचारु रूप प्रारम्भ हो जायेगी।