वार्ड क्रमांक-33 में पार्षद पद हेतु आज सुबह प्रातः 7: बजे से मतदान शुरू
भारती भुमरकर
नगर पालिका परिषद सारनी के रिक्त संजय गांधी वार्ड क्रमांक-33 में पार्षद पद हेतु मतदान आज सुबह प्रातः 7: बजे से शुरू हो गया है जो सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 दिसंबर 2024 को प्रातः 9 बजे से होगी।
बता दे की वार्ड के उप चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में है। जिनमे बीजेपी से लक्ष्मी नगदे , कांग्रेस से रेखा भलावी एवं निर्दलीय प्रत्याशी शोभा जगदेव है।