सारणी पुलिस द्वारा स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार
भारती भूमरकर
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सारणी पुलिस ने स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है।
थाना सारणी के अपराध क्रमांक 630/2016 धारा 279,337 भा.दं.वि. में न्यायालय द्वारा दिनाक 29.04.2019 से जारी स्थायी वारंटी मोहन कवरेती पिता पिल्लू उम्र 35 साल निवारी डुंगरिया थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा को आज दिनांक 21.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश पर वारंटी को जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी सारणी श्री देवकरण डेहरिया के निर्देशन में , प्रधान आरक्षक श्रीराम एवं आरक्षक मोनू , आर मोहित भाटी द्वारा की गई।