scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

मुख्य अभियंता जे सी जुनवाल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान

Scn News India

 

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारनी/बीड— श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह से अक्टूबर माह में अपनी अधिवाषिॅकी आयु पूर्ण कर माह के अंतिम कार्य दिवस पर सेवानिवृत्त होने पर इंडियन काॅफी हाउस में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त विलास भोवरे , गोपाल सिंह का पुष्प गुच्छ से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता जे सी जुनवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुभाषचंद्र गुप्ता, मुख्य रसायनज्ञ आर एस अलावा , सोमेश उपाध्याय अधीक्षण अभियंता मुख्यालय और स्व सुरक्षा निधी समिती सिंगाजी संकुल के प्रभारी नितीन नामजोशी एवं विनय तरटे सहित सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के परिवार के सदस्यों के साथ ही अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को विभाग की ओर से शाल श्रीफल और मिष्ठान भेंट के साथ ही सतपुडा संकुल की तर्ज पर फोटो भी दिया गया । स्व सुरक्षा निधी समिती के नियमित सदस्यों को समिती की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।

स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिती विगत कई वर्षों से कार्मिकों के हित में कार्य कर रही है। समिती के नियमित सदस्य का आकस्मिक निधन होने पर आश्रित परिवार को तत्काल रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार के लिए बिना ब्याज के दिया जाता है। जो 12 किश्तों में वेतन से कटौती कर समायोजित किया जाता है। इस अवसर पर सेवायें एक और यांत्रिक संधारण विभाग के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।