scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत, एक घायल, गाड़ियां तोड़ी ,ट्रैक्टर जलाए, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

Scn News India

पिंटू तोमर

  • जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत, एक घायल, गाड़ियां तोड़ी ,ट्रैक्टर जलाए, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात ,
  • कलेक्टर भी राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे

मालनपुर/जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहचूरा गांव के समीप जमीनी विवाद को लेकर जमकर गोलियां चली इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे ग्वालियर अस्पताल भिजवाया गया हैl मिली जानकारी के अनुसार रामनरेश सिकरवार एवं देवेंद्र सिंह चौहान निवासी ग्वालियर ने मालनपुर थाना क्षेत्र के हरीराम का पुरा के समीप लहचूरा मौजा में जमीन खरीदी है उक्त भूमि ग्वालियर के जाधव की जिनके पूर्वज जमींदार थे l

उक्त जमीन पर किसान बरसों से खेती कर रहे थे l देवेंद्र सिंह चौहान और रामनरेश सिंह सिकरवार ने बताया की हम लोग अपनी लेबर लेकर उक्त भूमि पर बाउंड्री वॉल कर रहे थे एवं ट्रैक्टरों और जेसीबी से काम चल रहा था तभी लहचूरा की तरफ से शाम 4:00 बजे के आसपास कुछ लोग भीड़ लेकर आए उनके हाथों में हथियार भी थे और वह लोग ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे भीड़ में से कुछ लोगों ने ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया और पास ही रखी कारों को भी तोड़ दिया l गोलीबारी में रामनरेश और देवेंद्र पक्ष के अमरीश तोमर नामक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और वही गोली लगने से संतोष शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा निवासी पियनी पोरसा के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है l

जानकारी मिलते ही मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वही गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार, मो थाना प्रभारी संतोष यादव, गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़, चौराहा थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर , एडोरी थाना प्रभारी उप निरीक्षक परशुराम अहिरवार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थोड़ी ही देर में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, गोहद एसडीएम पराग जैन, तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव राजस्व मले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे खबर लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुई थी। 

GTM Kit Event Inspector: