scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भव्य शोभायात्रा के साथ महाकाल को अर्पण किया विशाल त्रिशूल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

 घोड़ाडोंगरी :-नगर की मुख्य नदीवतट पर बने मोक्षधाम में विराजित बाबा महाकाल को घोड़ाडोंगरी व्यापारी कल्याण संघ द्वारा त्रिशूल अर्पण किए गए यह त्रिशूल एक भव्य शोभायात्रा के रूप में घोड़ाडोंगरी बस स्टैंड पर बने बजरंग मंदिर से निकाली गई बजरंग मंदिर में विधि विधान से विशाल 20 फीट ऊंचाई वाले त्रिशूल का अभिषेक व विधि विधान से पूजन किया गया ।
 घोड़ाडोंगरी फेब्रिकेशन व्यापारी  के द्वारा भी एक त्रिशूल बाबा भोलेनाथ को अर्पित किया गया यह दोनों त्रिशूल की ऊंचाई देखने योग्य थी त्रिशूल यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारियों सहित श्रद्धालु महिला एवं बच्चे भी उपस्थित रहे जिसमें सभी व्यापारियों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा कुर्ता पजामा पहनकर सभी व्यापारी यात्रा में शामिल हुए यात्रा में बाबा महाकाल व माता पार्वती की सुंदर चलित झांकी भी निकल गई इस झांकी में बाबा महाकाल  विशालकाय नदी पर माता पार्वती के संग विराजित होकर अपने गानों के साथ शिव बारात लेकर निकले जिसमें भूत, प्रेत, और छोटा महादेव की चलित झांकी अद्भुत नृत्य करती हुई बाबा भोलेनाथ के साथ चली नगर के सभी प्रमुख  चौक चौराहों पर गणों द्वारा बाबा महाकाल की आरती का दृश्य मनमोहन व अद्भुत था।
बाबा महाकाल की आरती ने सभी धर्म प्रेमियों को मंत्र मुक्त कर दिया इस विशाल त्रिशूल यात्रा का स्वागत घोड़ाडोंगरी के वीडियो चौक पर सिद्धेश्वर महादेव समिति द्वारा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को अल्पाहार देकर किया गया इसके बाद नगर के दुर्गा चौक पर साई समिति व दुर्गा चौक के स्थानीय नागरिकों द्वारा भी स्वागत किया गया बाबा महाकाल की भव्य आरती पर लोगों ने झूमकर नृत्य किया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा इस त्रिशूल यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा व कही शरबत तो कही चाय आदि पिलाकर विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया सिख पंजाबी समाज ने सराफा चौक पर समस्त यात्रा पर सुगंधित इत्र व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व विशाल 20 फीट के त्रिशूल का पूजन अर्चन भी किया गया।
जिसके बाद यात्रा अपनी गति से मोक्ष धाम की ओर अग्रसर होती रही इस पूरी यात्रा में नगर के बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा माता पार्वती बाबा भोलेनाथ और अन्य भोलेनाथ की बारात में शामिल सभी गानों का श्रृंगार भी देखने योग्य रहा व्यापारी कल्याण संघ व नगर के धर्म प्रेमी नागरिकों के द्वारा अस्पताल चौक से त्रिशूल अपने कंधों पर रखकर मोक्ष धाम में विराजित विशाल बाबा महाकाल के समक्ष पूर्ण विधि विधान से ब्राह्मण द्वारा पूजन कराकर स्थापित किया गया, तो एक त्रिशूल बाबा भोलेनाथ के समक्ष विराजमान  किया  समिति सदस्यों द्वारा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु व नगर वासीयो का आभार प्रकट किया यहां पहला अवसर है कि जब किसी संगठन  के द्वारा मोक्ष धाम में विराजित बाबा भोलेनाथ को इतनी धूमधाम से त्रिशूल अर्पण किए गए विदित हैं कि व्यापारी कल्याण संघ द्वारा घोड़ाडोंगरी मोक्ष धाम जीणोद्धांवा सौंदर्य करण का कार्य  किया जा रहा है 
जिसमें घोड़ाडोंगरी के समस्त व्यापारी कल्याण संघ के सदस्य सक्रिय हैं
GTM Kit Event Inspector: