scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्क्रेच कार्ड से ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाने वाले 10 आरोपी पुलिस हिरासत में

Scn News India

200

नीता वराठे 

मुलताई पुलिस ने स्क्रेच कार्ड से ईनामी योजना के तहत भोले भाले ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाने वाले 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है। बता दे की ग्राम देवपिपरिया में कुछ लोग काली-नीली टाटा सफारी क्रमांक UP 77 J 1999 में आकर स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करने पर लकी नंबर मिलने का झांसा देकर सस्ती दरों पर पोर्टेबल डीजे बॉक्स, गैस चूल्हा, पंखा, एवं कूलर जीतने की बात कहकर ग्रामीणों से ₹200 लेकर ठगी कर रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी आमला श्री सत्य प्रकाश सक्सेना अपने बल के साथ ग्राम देवपिपरिया पहुंचे। मौके पर 10 आरोपियों को ग्रामीणों से ₹200 लेकर स्क्रैच कार्ड के बहाने इनाम का लालच देकर ठगी करते हुए पकड़ा गया।

WhatsApp Image 2024 09 26 at 08.44.16 3b6a40c3

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया के निर्देशन में साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन धोखाधड़ी, एवं ठगी जैसी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, ग्रामीण एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना आमला में पूर्व में भी मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

WhatsApp Image 2024 09 26 at 08.44.16 55d94367

*ठगी के 10 आरोपी:*
1. मुकेश पिता कमल नायक
2. राहुल पिता सतपाल नायक
3. विनोद पिता लखन नायक
4. प्रदीप पिता सुरेश नायक
5. अमन पिता राजेंद्र उर्फ श्रीराम नायक
6. अनिल कुमार पिता जिलेदार नायक
7. अभिषेक पिता सतपाल नायक
8. आफिसर पिता भीकम नायक
9. दीपसिंह पिता अहिवरन सिंह
10. बाबी पिता अहिवरन सिंह

उक्त सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा, कासगंज, एटा, एवं कन्नौज के निवासी हैं, जिन्हें ठगी करते हुए ग्राम देवपिपरिया में पकड़ा गया।

*आरोपियों से जब्त सामग्री:*
आरोपियों के कब्जे से टाटा सफारी क्रमांक UP 77 J 1999, स्क्रैच कार्ड, कूपन, पोर्टेबल डीजे बॉक्स, गैस चूल्हा, पंखा एवं कूलर, गाड़ी की डिग्गी से बरामद किया गया है। इसके अलावा, इसी प्रकार की अन्य सामग्री मुलताई स्थित किराये के मकान से भी बरामद की गई है।

अपराध पंजीयन
ग्राम देवपिपरिया निवासी शनि पिता भूता उईके की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 461/24 धारा 318 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

*अपील:*
आमला पुलिस ने ग्रामवासियों को ऐसी ठगी की घटनाओं से सतर्क रहने की सलाह दी है। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलग्न दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है।

GTM Kit Event Inspector: