scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सुभाष वार्ड की महिलाओं ने आवासीय पट्टा दिए जाने की कलेक्टर से लगाई गुहार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • आवासीय पट्टा दिए जाने की कलेक्टर से लगाई गुहार
  • सुभाष वार्ड मांझी नगर की महिलाओं ने जनसुनवाई में दिया आवेदन
बैतूल। जिला मुख्यालय के सुभाष वार्ड स्थित मांझी नगर की महिलाओं ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर आवासीय पट्टा दिए जाने की गुहार लगाई है। आवेदन के माध्यम सेमहिलाओं ने बताया कि सुभाष वार्ड में लगभग 40 परिवार 14 वर्षों से अधिक समय से निवासरत है, जो मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे है। बावजूद इसके उन्हें अब तक पट्टा नसीब नहीं हो पाया है। आवासीय पट्टा नहीं होने के कारण परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया है, जिससे वे कच्चे मकान व झोपड़ियों में गुजर बसर करने को मजबूर हैं। 
—जनप्रतिनिधि भी नहीं दे रहे ध्यान—
पीड़ित परिवारों ने बताया कि आवासीय पट्टा प्रदान किए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक अपनी गुहार लगा चुके है, लेकिन आज पर्यंत तक किसी ने भी गौर नहीं किया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, धारणाधिकार योजना के तहत ऑनलाइन फॉर्म भर के चालान भी जमा किया गया, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आवासीय पट्टा नहीं होने से गरीब परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन के माध्यम से महिलाओं ने आवासीय पट्टा दिए जाने की मांग की है। आवेदन देते समय मनीता यादव,  नीलिमा खवसे, पिंकी झरबडे, भाग्यवंती, सरिता धुर्वे, संतोषी, बाली गायकवाड़ , इंद्रा पवार,सहित अन्य महिलाएं शामिल है।
GTM Kit Event Inspector: