आंगनवाड़ी केंद्रों की समय-सारणी में परिवर्तन
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने आंगनवाड़ी केंद्रों की समय-सारणी में परिवर्तन किया है। महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन के लिये जारी दैनिक समय-सारणी के अनुसार प्रातः 9 बजे आंगनवाड़ी खोलना, बच्चों का स्वागत करना, निर्मल-समय बच्चों की साफ-सफाई का अवलोकन तथा आवश्यकतानुसार बच्चों की व्यक्तिगत साफ-सफाई होगी। प्रातः 9:30 से 10 बजे तक सामूहिक गतिविधियों का आयोजन किया जाये। प्रातः 10 से 10:30 बजे तक नाश्ता, प्रातः 10:30 से पूर्वान्ह 11 बजे तक बच्चों के द्वारा स्वतंत्र खेल, पूर्वान्ह 11 से 11:30 बजे तक छोटे समूह की गतिविधियों का आयोजन, पूर्वान्ह 11:30 से दोपहर 12 बजे तक भाषा एवं साक्षरता पूर्व कौशल गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 12 से 12:30 बजे तक रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 12:30 से 01 बजे तक बाहरी खेल गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक भोजन बच्चों को उनके गंतव्य (अभिभावकों तक) पहुंचाना, दोपहर 02 से अपरान्ह 3:30 बजे तक थर्ड मील-रोजाना और अपरान्ह 3:30 से सायं 04 बजे तक रिकॉर्ड संधारण करना अनिवार्य है।