scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विद्युत कटौती शेड्यूल इन क्षेत्रो ने प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी बिजली

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बिजली कंपनी द्वारा आज 18 फरवरी को 11 केव्ही सदर और 11 केव्ही टाउन-2 का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक एमपीईबी कॉलोनीअग्निहोत्री कॉलोनीसतपाल आश्रमप्रताप वार्डसुपर किरानासिंडिकेट बैंकएसबीआई बैंकगेंदा चौकब्रह्माकुमारी आश्रममानस नगरआईटीआईएफसीआई गोडाउनविनायक रेसीडेंसीदारू भट्टी रोडमिल्क प्लांटएचएमटी फैक्ट्री आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह 11 केव्ही टाउन-2 के  लिंक रोड,  चंद्रशेखर वार्डकारगिल चौकबारस्कर कॉलोनीइंदिरा वार्डपीडब्ल्यूडी कॉलोनीकोठी बाजारकंपनी गार्डनआजाद वार्डगर्ल्स कॉलेजवीवीएम कॉलेजतलैया मोहल्लाअंबेडकर चौकउमप किरानाराठी अस्पतालड्रीम होम्स कॉलोनीनेहरू पार्कबस स्टैंडएमजी कंपलेक्सलल्ली चौकसीमेंट रोड आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहर जोन- 2 के प्रबंधक ने बताया कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से विद्युत कटौती शेड्यूल में परिवर्तन किया जा सकता है।

GTM Kit Event Inspector: