रामलीला के रंगमंच पर हुआ अंगद संवाद जब भरी सभा में अंगद ने दी रावण को चुनौति
दिनु पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- नव युवक रामलीला मंडल द्वारा कराई जा रही रामलीला के मंच के कल देर रात अंगद संवाद का अध्दूत मंचन श्रोताओं को दिखाया गया इस मंचन ने उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंचन में बताया गया कि रावन को समझाने के लिए भगवान श्रीराम अंगद को लंका भेजते है। रावन के दरबार में अंगद श्रीराम कि प्रभुता का बखान करते है और रावण को श्रीराम कि शरण में जानें के लिए समझाते है।
जिस पर रावण क्रोधित हो जाता है। दरबार में अंगद रावण के बीच नोकझोक होती है। अपनी वीरता का प्रमाण देने के लिए अंगद अपने पैर को सभा में अड़ाकर रावण को हिलाने के लिए चुनौती देता है। जिसमें रावण के सभासदों को नीचा दिखाना पड़ता है। अंगद रावण को बार -बार समझाता है, लेकिन रावण नहीं मानता। इसके बाद अंगद श्रीराम जी के पास आकर संदेश सुनता है। रामलीला को देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में सांईखेड़ा सहित आसपास के लोग पहुंच रहे है।