गायत्री प्रज्ञा पीठ में हुआ गौशाला का भूमि पूजन
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में गौशाला के लिए बनने वाले शेड का भूमि पूजन संपन्न हुआ। विधायक निधि से स्वीकृत अनुदान राशि से निर्मित होने वाले शेड के लिए विधिवत पूजन किया गया । जिसके भूमि पूजन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,उपाध्यक्ष जगदीश पवार ,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा, पंचू खान, रविंद्र वराठे,गोविंद एरोलु एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी के ट्रस्टी प्रशांत पांसे राधा चिल्हाटे सक्रिय कार्यकर्ता गंगाधर धोटे, यादोराव चिलहाटे, गीता मालवीय गीता पचोरी, परिव्राजक रामकिशोर मालवीय मौजूद थे।