scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पावर जनरेटिंग कंपनी के तत्वावधान में आयोजित हुआ एचपीवी वैक्सीन जागरूकता शिविर

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

संभागायुक्त श्री के.जी.तिवारी के मार्गदर्शन एवं बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा रविवार को एक विशेष एचपीव्ही वैक्सीन जागरूकता एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कंपनी की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के अंतर्गत आयोजित किया गयाजिसका मुख्य उद्देश्य 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन की महत्ता से अवगत कराना और उन्हें निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा प्रदान करना था।

वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए अत्यंत प्रभावशाली

       शिविर की शुरुआत मुख्य अभियंता श्री व्हीके कैथवार द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके उपरांत विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपस्थित लोगों को एचपीवी वायरसइससे होने वाले संक्रमणस्वास्थ्य जोखिमों और वैक्सीन के लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चिकित्सकों ने बताया कि यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए अत्यंत प्रभावशाली एवं सुरक्षित है। शिविर में सारनी संकुल सहित आसपास के लगभग 6 गांवों से आई हुई कुल 300 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। साथ ही बालिकाओं और उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्शजानकारी पुस्तिकाएँ एवं अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री व्हीके कैथवार ने कहा एचपीवी वैक्सीन महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक बालिकाओं तक यह सुविधा पहुंचेताकि भविष्य में गंभीर बीमारियों से उनका बचाव हो सके। हम समाज के स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

       इस शिविर का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी  डॉ. अभिजीत सिंह एवं सहायक आयुक्त जनजातीय श्रीमती शिल्पा जैन द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर की समग्र व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह प्रबंधन द्वारा किए जा रहे इस सकारात्मक सामाजिक प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकोंअधिकारियोंस्वास्थ्य कर्मियों एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का आयोजन मुख्य अभियंता (उत्पादन) सारनी के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता  सिविल श्री यूपीस सिकरवारअधीक्षण अभियंता मुख्यालय श्रीमती ज्योति गायकवाड़उप महाप्रबंधक- मानव संसाधन एवं प्रशासन श्री नरेश पनवारकार्यपालन अभियंता मुख्यालय श्री संजीव त्रिपाठीवरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय रघुवंशीकार्मिक अधिकारी सुश्री पुष्पलताविधि अधिकारी श्रीमती भव्यता वाडीवा एवं सहायक अभियंता  मुख्यालय श्री कपिल बंसोडडॉ.विजय कुमार रघुवंशी की गरिमामयी उपस्थिति रही।