बढ़ रही चोरियों को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
भारती भूमरकर
क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों के संबंध में यूथ कांग्रेस सारणी के कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि बीती रात एवं पिछले कुछ दिनों से सारणी क्षेत्र में लगातार लोहे के सामानों की चोरियां बढ़ रही है इसकी वजह से वार्ड के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विद्युत नगरी सारणी की भूमि पर अवैध रूप से स्क्रैप की दुकानें संचालित हो रही है बीती रात मठारदेव महाराज वार्ड क्रमांक एक में ईडन गार्डन से लोहे के दो गेट जिसकी कीमत लगभग 20000 है जो चोरी हो गया है इसी तरह का माहौल संपूर्ण शहर में है ।
उन्होंने मांग की हैं कि प्लांट की भूमि पर अवैध रूप से संचालित स्क्रैप की दुकानों को बंद कर उन पर कार्रवाई की जाए एवं व्यवस्था में सुधार किया जाए अन्यथा यूथ कांग्रेस आंदोलन करेगी ।
इस दौरान पंचू खान, प्रवीन पाल मंडलम अध्यक्ष, हेमन्त धोटे युवक कांग्रेस अध्यक्ष, तरुण पाल, मनीष पिल्लै, अप्पू, गज्जू चौहान , अरविंद डोंगरे, अनवर,नसीम, छोटू एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।