पुलिस का सख्त रुख– 800 चालकों पर कार्रवाई,3,09,400 रु वसूले
ब्यूरो रिपोर्ट
*“यातायात नियमों के उल्लंघन पर बैतूल पुलिस का सख्त रुख– 800 चालकों पर कार्रवाई”*
*“15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान – बैतूल जिले में 3 लाख से अधिक शमन शुल्क वसूल”*
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु 15 दिवसीय विशेष अभियान दिनांक 08.09.2025 से 22.09.2025 तक संचालित किया जा रहा है।
यू
इस अभियान को पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
—
*अभियान का उद्देश्य*
✔️ बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर में कमी लाना
✔️ आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करना
✔️ “तेज गति, नो-हेलमेट और नशे में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा”
“सड़क सुरक्षा के लिए बैतूल यातायात पुलिस की बड़ी पहल”
*जिन यातायात नियमों के उल्लंघनों पर कार्रवाई की जा रही है*–
तेज गति से वाहन चलाना
बिना हेलमेट / सीट बेल्ट वाहन चलाना
नाबालिग द्वारा वाहन चलाना
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग
शराब पीकर वाहन चलाना
रॉन्ग साइड वाहन चलाना
ओवरलोडिंग वाहन चलाना
बिना लाइसेंस वाहन चलाना
बिना फिटनेस वाहन चलाना
बिना परमिट वाहन चलाना
—
अब तक की कार्रवाई (08.09.2025 – 12.09.2025)
🚔 कुल 800 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई
💰 कुल ₹ 3,09,400u/- शमन शुल्क वसूल
—
*यातायात पुलिस की अपील*
➡️ सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें।
➡️ सड़क सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं।
➡️ सुरक्षित चलें, सुरक्षित पहुँचें।
थाना यातायात, जिला बैतूल
“आपकी सुरक्षा और सुविधा हेतु सदैव तत्पर”