जुआ फड् संचालन का वीडियो वायरल -पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल
सारणी क्षेत्र में सट्टा जुआ अवैध शराब जैसे कारोबार चलना कोई नई बात नहीं है। जिसे ले कर पुलिस की कार्य प्रणाली पर हमेशा सवालिया निशान लगते रहते है। विगत वर्षो पहले सट्टा स्टेशन का वीडियो निकल कर बाहर आने पर आई जी दीपिका सूरी ने ताबडतोड़ कारवाही करते हुए तात्कालिक थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया था। और जेसीबी से सट्टा स्टेशन को ध्वस्त किया था। जो थाने से और एसडीओपी कार्यालय से महज लगभग 200 मीटर दुरी पर बेखौफ खुले आम संचालित हो रहा था।
अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पुलिस की किरकिरी कराने के लिए बाहर निकल कर आया है।
चंद माह पहले आम आदमी पार्टी के नेता अजय सोनी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार सट्टा जुआ अवैध शराब एवं अन्य गतिविधियों के खिलाफ आमरण अनशन किया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया था की कारवाही की जाएगी।लेकिन ये वीडियो जिला प्रशासन को मुँह चिड़ाने जैसा प्रतीत होता है।
इस दौरान अजय सोनी का कहना था कि ऐसा नहीं है की पुलिस कारवाही नहीं करती। लेकिन कारवाही सिर्फ प्यादों पर होती है। मुख्य किरदार पर्दे के पीछे रहते है पुलिस उन तक नहीं पहुँचती।
अब जुए का वीडियो आने के बाद पुलिस क्या कारवाही करती है। और आला अधिकारी पुलिस पर क्या कारवाही करते है। ये आने वाला वक्त ही बताएगा। ये वीडियो किसने बनाया, कहाँ का है ,कौन कौन इसमें शामिल है। ये भी जाँच का विषय है।