चलित पशु चिकित्सा वाहन से घर पहुंचकर पशुओं का नि:शुल्क उपचार, टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करें
ब्यूरो रिपोर्ट
चलित पशु चिकित्सा वाहन का मुख्य उद्देश्य, पशुओं का उपचार, टीकाकरण, गर्भाधान कराना, जिले के प्रत्येक जनपद के लिए चलित पशु चिकित्सा वाहनों संचालित है, प्रदेश सरकार पशुपालकों को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है, अभी तक डॉक्टर की टीम घर पहुंच कर पशुओं का उपचार करते थे, परंतु अब पशुओं के उपचार के लिए चलित पशु वाहन अस्पताल के रूप में घर-घर पहुंच कर पशुओं का इलाज करेगा। पशुओं के उपचार के साथ टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान भी कराया जायेगा।
उप संचालक पशुपालन ने बताया कि जिले सभी जनपदों में एक इस प्रकार कुल 11 पशु चिकित्सा इकाई सुचारू रूप से संचालित हैं, जिसमें एक अप्रैल 2025 से 31 अगस्त तक कुल 7832 कॉल आए है। जिस पर घर पहुंच सुविधा के तहत 8745 पशुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसान और पशुपालक टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर सकते हैं।