scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

चलित पशु चिकित्सा वाहन से घर पहुंचकर पशुओं का नि:शुल्क उपचार, टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करें

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

चलित पशु चिकित्सा वाहन का मुख्य उद्देश्यपशुओं का उपचारटीकाकरणगर्भाधान करानाजिले के प्रत्येक जनपद के लिए चलित पशु चिकित्सा वाहनों संचालित हैप्रदेश सरकार पशुपालकों को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैअभी तक डॉक्टर की टीम घर पहुंच कर पशुओं का उपचार करते थेपरंतु अब पशुओं के उपचार के लिए चलित पशु वाहन अस्पताल के रूप में घर-घर पहुंच कर पशुओं का इलाज करेगा। पशुओं के उपचार के साथ टीकाकरणकृत्रिम गर्भाधान भी कराया जायेगा।

      उप संचालक पशुपालन ने बताया कि जिले सभी जनपदों में एक इस प्रकार कुल 11 पशु चिकित्सा इकाई सुचारू रूप से संचालित हैंजिसमें एक अप्रैल 2025 से 31 अगस्त तक कुल 7832 कॉल आए है। जिस पर घर पहुंच सुविधा के तहत 8745 पशुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसान और पशुपालक टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर सकते हैं।