scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

नदी में बहे बैंक कर्मी युवक का शव घटना स्थल से ढेड़ किलोमीटर दूर मिला -पिकनिक मनाने गए थे

Scn News India

भारती भुमरकर की रिपोर्ट 

सारनी- स्टेट बैंक कालोनी सारणी ने निवासरत रूषभ पिता भास्कर बाघमारे उम्र 32 वर्ष की कल शाम अचानक हुई बारिश से नदी में आई बाढ़ में  बहने से मौत हो गई। मृतक शोभापुर एसबीआई ब्रांच में क्लर्क था। सुचना पर पंहुची सारणी पुलिस ने देर रात घटना स्थल से लगभग ढाई किलोमीटर दूर बॉडी रिकवर कर ली है। घटना से क्षेत्र में माहौल गमगीन है। 

बता दे की सारनी शोभापुर बैंक में कार्यरत  लगभग 9  कर्मचारी अधिकारी एवं अन्य बाकुड़ पंचायत के जंगल में पिकनिक मनाने  गए थे। शाम लगभग 4 से 5 के बीच वापसी में लौटते समय खर्रा देव नदी के रपटें से गुजर रहे थे। कुछ लोग तो नदी से पार निकल गए किन्तु इसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ आने से तीन लोग बह गए। जिसमें दो लोग विशाल गुप्ता और रविंद्र उर्फ प्रवीण प्रसाद जैसे तैसे बाहर निकल गए । लेकिन वही  रूषभ पिता भास्कर बाघमारे नदी के तेज बहाव में बह गया।

जिसके बाद घबराये साथियो ने नेटवर्क में आ कर पुलिस को घटना की सुचना दी। सुचना पर थाना प्रभारी अरविन्द कुमरे सहित सारणी पुलिस बल मौके पर पंहुचा। अँधेरा होने की  वजह से सर्चिंग में ऑपरेशन में आ रही परेशानी के बाद भी पुलिस युवक को तलाशने में कामयाब रही, लेकिन तब तक पानी में डूबने से युवक की मौत हो चुकी थी। देर रात पुलिस ने युवक का शव पानी से बाहर निकाल लिया। 

युवक को ढूंढने के लिए पुलिस बल और गांव के लोगों की टीम लगी हुई थी । घटना शाम 4 से 5 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान जंगल में तेज बारिश हो रही थी। 

GTM Kit Event Inspector: