scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

संदीप राने शिवसेना तहसील प्रमुख नियुक्त मयूर ठाकरे को मिली सह प्रमुख की जिम्मेदारी

Scn News India

धनराज साहू तहसील ब्यूरो

भैंसदेही:- ग्राम चिल्कापुर के होनहार युवा एवं सीधे,सरल मृदुभाषी एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी संदीप राने पिता संतोष राने को शिवसेना (उद्धव गुट) जिलाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ( मिश्रेकर ) ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ की सहमति से भैंसदेही तहसील का तहसील प्रमुख नियुक्त किया है। संदीप राने के शिवसेना तहसील प्रमुख नियुक्त होने पर युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हे बधाई दी है। ग्राम चिल्कापुर के ही निवासी युवा मयूर ठाकरे को शिवसेना में तहसील सह प्रमुख की महत्वपूर्ण जवाबदारी सौपी गई है।

ग्राम के दोनों ही युवाओं को शिवसेना में महत्वपूर्ण जवाबदारी मिलने पर उनके शुभचिंतकों, रिश्तेदारों एवं ईस्ट मित्रों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। संदीप राने एवं मयूर ठाकरें ने शिवसेना जिलाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल एवं वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया है।