राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कार्यक्रम वन विद्यालय बैतूल में आयोजित-वीर वन शहीदो को याद किया
ब्यूरो रिपोर्ट
आज 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कार्यक्रम वन विद्यालय बैतूल में आयोजित किया गया ! राष्ट्रीय वन शहीद दिवस वन पदाधिकारीयो और कर्मचारियो द्वारा हमारे वनो एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा में किये गये बलिदानो को याद करने का दिन है साथ ही हमारे बहूमूल्य प्राकृतिक संसाधनो के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का भी दिन ह्रै! राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन 11 सिंतबर प्रातः 11:00 बजे वन विद्यालय बैतूल में आयोजित किया गया ! हमारे वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान करने वाले वीर वन शहीदो को मुख्य वन संरक्षक महोदय CCF श्रीमान P N Mishra द्वारा सलामी के साथ विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी! साथ ही दक्षिण वनमण्डलाधिकारी श्रीमान T.R .विजयतम़ एवं संमस्त वनमण्डल के पदाधिकारीयो द्वारा श्रद्धानजि अर्पित कर ,शहीद वनकर्मचारी एंव पदाधिकारी के परिवार जन को सम्मानित किया गया! वन एंव वन्यप्राणी कर्मचारी संघ बैतूल के अध्यक्ष श्रीमान अकाश प्रधान ,श्रीमान मनमोद सनोड़िया(अध्यक्ष-NMOPS वनविभाग बैतूल) भी उपस्थित २हे।