स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आज छठ घाट पर
भारती भूमरकर
आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, वार्डों में पहुंचकर नपा की टीम ने किया चार डस्टबिन और होम कंपोस्ट के लिए लोगों को जागरूक।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को भी वार्डों और स्कूलों में कार्यक्रम हुए। स्वच्छोत्सव के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन छठ घाट पर गुरुवार 25 सितंबर को सुबह 8 बजे से होगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि स्वच्छोत्सव, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निकाय क्षेत्र में लगातार गतिविधियां संचालित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लोगों को अभियान से जोड़ा जा रहा है। अभियान के तहत गुरूवार 25 सितंबर को सुबह 8 बजे से छठ पूजा घाट पर एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं आम नागरिक, स्कूली बच्चों से उपस्थित होने का आग्रह किया है। नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि बुधवार 24 सितंबर को आत्मनिर्भर निकाय के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। ट्रैचिंग ग्राउंड पर ठोस अपशिष्ट का 100 प्रतिशत निष्पादन पर बल दिया गया। वार्डों और स्कूलों में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशामुक्त समाज और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके तहत सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर कॉलोनी, बगडोना के शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के बच्चे भी बढ़चढ़कर हिस्सा। वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को चार डस्टबिन को लेकर जागरूक किया गया। वहीं होम कंपोस्ट खाद बनाने के तरीके सिखाए गए।