संगम चौक पर विराजी माँ दुर्गा बनी आकर्षण का केन्द्र
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही। नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम चिल्कापुर में विभिन्न स्थलों पर मां दुर्गा की स्थापना की गई है जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र दुर्गामय हो गया है। संगम चौक चिल्कापुर में सार्वजनिक माँ वैष्णव दुर्गा उत्सव समिति चिल्कापुर द्वारा माँ दुर्गा की विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई है जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
सुबह शाम होने वाली माता जी की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। श्रद्धालुओं द्वारा माँ दुर्गा जी को प्रतिदिन भिन्न भिन्न प्रसादी चढ़ाई जाती है। भिन्न-भिन्न प्रसादी पाकर श्रद्धालु गण पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। मां दुर्गा की स्थापना, भजन पूजन व धार्मिक भजनों से संपूर्ण क्षेत्र धर्ममय बना हुआ है। मां वैष्णव दुर्गा समिति के दिलीप राने,अरुण दवंडे, संदीप डोगरे,राहूल राने,अक्षय कारे,निलेश राने, जगन्नाथ डोंगरे, गोपाल राने,राधेश्याम राने, श्रीनिवास दाभडे, राजा राने, शुभम कोठेकर, राजेन्द्र बारस्कर, टुकड्या देशमुख, नितेश गीद, निरज देशमुख,कपिल राने,यश डोंगरे, वैभव राने, रूद्र दवंडे व प्रिंस राने सहित समिति के सभी सदस्यों द्वारा दिन-रात माताजी की सेवा में समर्पित होकर सेवाभावना से सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया जा रहा है।
संपूर्ण क्षेत्र मां दुर्गा की धार्मिक बयार की खुशियों में रमा हुआ है।