युवा मोर्चा द्वारा निकाली जा रही एकता यात्रा
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतुल सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती के उप्लक्षय में एकता यात्रा निकाली जा रही है जो नागपुर से शुरू होकर बैतूल होते हुए हरदा इंदौर से गुजरात पहुँचेगी
कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी श्री कपिल परमार
प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी
श्री रंजीत सिंह चौहान जी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह जी
भाजयुमो जिला महामंत्री अंशुल राजपुत राहुल वड़कुले
अंशुमन बचले भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रमेश राजपूत संजीत सिंह ठाकुर बाबा खड़िये टोली बैठक का कार्यक्रम का संचालन राहुल धोते ने किया
रंजीत जी भाई साहब ने बताया की बैतूल का जो कलर जिसमें मिट्टी के घड़े बनते हैं और भी घरेलू उत्पाद बनाए जाते हैं उसको देखते हुए यह यात्रा विशेष तौर पर उनका दर्शन करते हुए निकलेगी