scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दोषियों पर तत्काल कठोर कार्यवाही हो -विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके

Scn News India

 

नीता वराठे 

घोड़ाडोंगरी विधानसभा के विकासखंड शाहपुर में  ग्राम पंचायत सहेरा के पूर्व सरपंच द्वारा  आत्महत्या किये जाने के विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ,ने  पुलिस अधिक्षक निष्चल झारिया से मुलाकात की और  दोषियों पर तत्काल कठोर कार्यवाही किये जाने हेतू निर्देश दिये ताकि  उनके परिवार को न्याय मिल सके।  इस दौरान  सैकड़ो की संख्या में  ग्राम वासीयो भी मौजूद रहे। 

बता दे की बैतूल में शाहपुर में  ग्राम पंचायत सहेरा के सरपंच पति मकल सिंह ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली ,

बैतूल में एक सरपंच पति और पूर्व सरपंच ने सूदखोरों से परेशान होकर सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। उसने एक पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें पांच लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने लिखा इन्होंने मेरी जमीन बिकवा दी, इतनी मानसिक प्रताड़ना दी की मौय को गले लगा रहा हु। 

गौरतलब है की एक सप्ताह पूर्व सारणी में भी एक भाजपा नेता ने मानसिक तनाव में खुद को गोली मार  कर आत्महत्या कर ली थी। जिसके आरोपी अब तक नहीं गिरफ्तार किये गए। 

GTM Kit Event Inspector: