scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ने से रबी सीजन में किसानों को मिलेगी भरपूर बिजली

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

किसानों को रबी सीजन में सिंचाई के लिए गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 14 अक्टूबर  को विद्युत वितरण कंपनी के उत्तर संभाग वितरण केंद्र आमला ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम जमदेही खुर्द स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र में 3.15 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 5 एमवीए कर दी गई है। क्षमता वृद्धि से क्षेत्र के जमदेही कलाजमदेही खुर्दअसोलाचिखलारकोठियामांगराबारंगवाड़ी सहित आसपास के गांवों में वोल्टेज समस्या का समाधान होगा। इसके परिणामस्वरूप लगभग 800 किसानों को रबी फसलों की सिंचाई के लिए गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति प्राप्त होगी। इस दौरान उप महाप्रबंधक निर्माण संभाग श्री दीपक भूसारेप्रबंधक आमला उपसंभाग श्री गोविंद डोंगरेसहायक प्रबंधक वितरण केंद्र श्री सृजन दीप बरेले सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।