scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

कमिश्नर ने किया कृषि मंडी का औचक निरीक्षण

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

संभागायुक्त श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के साथ गुरुवार को बैतूल मुख्यालय स्थित बडोरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी में किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं सोयाबीन नीलामी प्रक्रिया का जायजा लिया।

       निरीक्षण में भावांतर भुगतान योजना में पंजीकृत किसानों द्वारा अपनी उपज की बिक्री का अवलोकन किया गया। इस दौरान पंजीकृत कृषक द्वारा अपनी सोयाबीन 4511 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से व्यापारी को बेचे जाने की प्रक्रिया संभागायुक्त की उपस्थिति में संपन्न हुई। उन्होंने ग्राम रानीपुर के कृषक धनराज और हिरावाड़ी के कृषक अशोक राठौर से चर्चा कर भुगतान की समयावधि की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि अधिकांश मामलों में भुगतान उसी दिन या तौल लंबित रहने पर अगले दिन मिल जाता है।

         संभागायुक्त श्री तिवारी ने भारसाधक अधिकारी एवं मंडी सचिव को निर्देशित किया कि मंडी की व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें। किसानों को उपज विक्रय में परेशानी न आए और शिकायतों का त्वरित निराकरण हो। भावांतर भुगतान योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। मंडी सचिव ने बताया कि जो किसान अपनी उपज को सुखाकर और साफ-सुथरा कर ला रहे हैं, उन्हें बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा है, जबकि निम्न गुणवत्ता की उपज के भाव में कमी आ रही है। किसानों से अपील की गई कि वे अपनी उपज को नमी रहित और स्वच्छ अवस्था में मंडी तक लाएं, ताकि उन्हें अधिकतम मूल्य और भावांतर की राशि का लाभ मिल सके।

         निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन,  उपायुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री गणेश अग्रवाल, एसडीएम श्री अभिजीत सिंह, मंडी सचिव श्री परते, उप संचालक कृषि श्री आनंद कुमार बड़ोनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।