
ब्यूरो रिपोर्ट
- पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में गुरुवार को यज्ञ का भूमि एवं ध्वज का हुआ पूजन
- 30 मार्च से 7 अप्रैल 2026 तक होगा यज्ञ का आयोजन
सारनी। पंचमुखी हनुमान मंदिर ग्राम पंचायत सलैया के बस स्टॉप पर गुरुवार को दोपहर में अप्रैल माह में होने वाले यज्ञ का भूमि पूजन एवं ध्वज पूजन करने का काम किया गया।यह कार्यक्रम का आयोजन बैकुंठ धाम आश्रम के परम पूजनीय सीताराम दादा जी के सानिध्य में आयोजित किया गया भूमि पूजन करने का कार्य पंडित पिंटू जोशी के माध्यम से किया गया इस अवसर पर बैकुंठ धाम आश्रम के महंत संजीत दास,चेतन महाराज, पंचमुखी हनुमान मंदिर के एकराज यादव,जगदीश यादव ने बताया कि 30 मार्च से 7 अप्रैल तक सात दिवसी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा जबकि 26 से लेकर 30 मार्च तक राम दरबार की स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि यह तीसरी वर्ष भी ग्राम पंचायत सलैया के पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि पंचमुखी हनुमान मंदिर,भगवान भोले का मंदिर यहां पर है राम दरबार मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है जयपुर से राम दरबार की प्रतिमा लाने का कार्य दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद जनवरी और फरवरी दो माह राम दरबार की प्रतिमा का पूजन पाठ का आयोजन किया जाएगा। बैकुंठ धाम आश्रम के परम पूजनीय श्री सीताराम दादा जी ने बताया कि यज्ञ का कार्य कन्यादान से काम नहीं है इस यज्ञ रूपी कन्यादान कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि यह कार्यक्रम भव्य रूप लेकर समापन हो सके श्री सीताराम दादा जी ने बताया कि फरवरी माह से यज्ञशाला का निर्माण सहित जो महत्वपूर्ण कार्य होते हैं उसे पूर्ण करने का कार्य किया जाएगा हनुमान जयंती के पावन अवसर पर यज्ञ का आयोजन होने के साथ राम दरबार की स्थापना करना बहुत बेहतर होगा। जिसका पुण्य प्रताप भी ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं को मिलेगा यज्ञ की भूमि पूजन एवं ध्वज पूजन कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के डॉ महेंद्र चौरसिया,अंगद यादव,श्याम यादव,जगदीश यादव,किशन साहू,अनु यादव,लता सराठे, दिलीप सराठे,कृष्ण यादव, शिव वर्मा,रितेश खाखरे, माखन डेहरिया,केशव प्रसाद मौर्य,रमेश रावत,राकेश यादव,गन्नू यादव,पप्पू रावत, चिंटू वर्मा,सुशीला साहू, तपसिला वर्मा,सुखमणि रावत,शिव हरी बंदिया,
अशोक सराठे,दीपक साहू, मनोज यादव,कमोद यादव, ललित यादव,लाल पवार, बाबूलाल देशमुख,माखन नरवरे,अल्केश यादव, हेमराज रघुवंशी,लख्मीचंद बड़कुरे समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।




