21 दिसंबर को पहुंचेंगे महायज्ञ में विशेष विभूति चिन्मय पंड्या जी आमला

ब्यूरो रिपोर्ट
गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ के आमंत्रण तथा विश्व की विशेष विभूति चिन्मय पंड्या जी जो आमला में 21 दिसंबर को पहुंचेंगे इस महायज्ञ में पहुंचकर अपने घर परिवार के लोगों को सात्विक ऊर्जा से जोड़ने के लिए देव परिवार मैं सम्मिलित करने के लिए उपासना साधना आराधना के माध्यम से परम पूज्य गुरुदेव का संकल्प मनुज देवता बने यह धरती स्वर्ग समान का लाभ दिलाने के लिए बाबा मठारदेव मनोकामेश्वर मंदिर शीतला माता मंदिर आदर्श गायत्री विद्यापीठ के शिक्षक शिक्षिका तथा विभिन्न परिजनों के शक्ति कलस की पूजा आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गायत्री महायज्ञ आमला के लिए धन- दान भी प्रदान किया इस अवसर पर गायत्री प्रज्ञा सारणी के कार्यकर्ता भाई बहनों तथा शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया तथा टोली विदाई के के पश्चात पाथाखेड़ा रानीपुर घोड़ा डोंगरी में जनसंपर्क के लिए प्रस्थान किया गया ।