
धनराज साहू तहसील ब्यूरो
थाना भैंसदेही अंतर्गत दिनांक 13.12.25 राजेन्द्र डढोरे बगदरा रोड स्थित अपने खेत के गोडाउन में विस्फोटक पदार्थ रखे जाने की जानकारी मुखबिर से प्राप्त हुई ।जो पुलिस बल
उक्त खेत व खेत में बना मकान पर पहुंचा जो राजेन्द्र डढ़ौरे का होना बताया।
जहां एक व्यक्ति मिला उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता राजेन्द्र डढोरे पिता लिखिराम उढोरे उम्र 35 साल निवासी ग्राम चिचोलीढाना होना बताया स्वयं का गोडाउन होना बताया बाद उससे ताला खुलवाकर देखा जो गोदाम में नीली पालीथीन में एक वायर का बंडल व ट्यूब टाईप , एक सफेद नीले रंग की ट्यूब जिस पर अंग्रेजी में Danger explosive 1.1D/1 25MM CE0080 superpower90 emulsion explosive लिखा था मिला।
उसके द्वारा पूछने पर ब्लास्ट के लिये उक्त एक्सप्लोसिव लाना बताया जो।
उक्त विस्फोटक पदार्थ रखने के कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से अपराध क्रमांक 458/25 धारा 288 बीएनएस 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके उक्त विस्फोटक पदार्थ समक्ष गवाहान के समक्ष 100 नग ट्यूब टाईप विस्फोटक पदार्थ (गुल्ले) एवं एक बायर बंडल जप्त किया।

आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार आरोपी*
राजेन्द्र डढोरे पिता लिखिराम उढोरे उम्र 35 साल निवासी ग्राम चिचोलीढाना
उक्त कार्यवाही में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भैंसदेही निरीक्षक राजेश सातनकर, उनि. आशीष कमरे, आर. 426 मनोज, आर. 262 तनवीर की अहम भूमिका रही ।
*जनता से अपील*
विस्फोट पदार्थ अवैध रूप से रखता है तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दे ।



