
ब्यूरो रिपोर्ट
सांसद खेल महोत्सव के क्लस्टर स्तरीय आयोजन के पश्चात दूसरे चरण में विकास खण्ड स्तरीय खेलो का भव्य आयोजन रामरखानी स्टेडियम सारनी होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा जिसमें प्रथम चरण के क्लस्टर स्तरीय जिसमें नगर ओर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी का शासन से निर्धारित खेलो का आयोजन किया गया है ।इसके पश्चात दिनांक 18/12/25 को रामरखानी स्टेडियम सारनी में कबड्ड़ी ,खो खो, एथलेटिक्स , रस्साकसी योगासन, फुटबाल, पिट्टू , तालकटोरा स्टेडियम सारनी में वालीबॉल न्यू वेलफेयर क्लब सारणी में बैडमिंटन ओर सेंट्रल स्कूल स्कूल सारणी में बास्केटबाल खेलो का आयोजन किया जाएगा । सांसद खेल महोत्सव आयोजन के नोडल अधिकारी के के भावसार ने कहा कि जो क्लस्टर में विजेता हुए ओर जिनका चयन विकासखंड स्तर में खेलने हेतु हुए है वह सारे खिलाड़ी एवं खेल क्लब संस्था जो घोड़ाडोंगरी विकास खण्ड अंतर्गत आते है वे समस्त खिलाड़ी एवं टीम दिनांक 18 दिसंबर 2025 को प्रातः 9 बजे से अपने खिलाड़ियों टीम एव कोच, खेल शिक्षक ,माता पिता, एव खिलाड़ी स्वय खेल मैदानों में उपस्थित होकर खेल प्रतियोगिता भाग में लेवे ।



