रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ विशेष मुहिम जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिये जिले में विशेष मुहिम जारी है। इस कड़ी में डबरा अनुविभाग में बड़ी कार्रवाई की गई है। डबरा क्षेत्र में स्थित सिंध नदी के विभिन्न घाटों पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर चार पंडुब्बियाँ सहित रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न मटेरियल नष्ट कराया। साथ ही एक लोडर भी जब्त किया है। इसके अलावा बेलगढ़ा व दतिया के बीच रेत के अवैध उत्खनन के उद्देश्य से बनाए गए अवैध पुल को भी नष्ट किया गया।
एसडीएम डबरा श्री दिव्यांशु चौधरी के नेतृत्व में रविवार 20 अप्रैल को प्रात:काल से ही यह कार्रवाई शुरू की गई। रायपुर घाट, ग्राम बेलगढ़ा व ग्राम कैथोंदा रेत घाटों पर संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर पंडुब्बियाँ, बड़े-बड़े लोहे के पाइप व ड्रम नष्ट कराए। साथ ही एक लोडल अपने कब्जे में लिया।