scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

‘कौन बनेगा वोटर नम्बर वन’ मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन

Scn News India

ब्यूरो  रिपोर्ट

“जो बोला वही धुरंधर राउंड” में रौनक पांचाल ने पलटा पांसा..युवा मतदाताओं को जागरूक करने उनमें मतदान के प्रति रुझान पैदा करने और भोपाल मे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन भोपाल द्वारा SVEEP के अन्तर्गत भोपाल के महाविद्यालयों ‘कौन बनेगा वोटर नम्बर वन’ मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को भोपाल के महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय मे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में छात्राओ के ज़बरदस्त प्रदर्शन से क्विज बहुत रोचक हो गया। झटपट बोल, सोच समझ कर बोल, तोल मोलकर बोल,जो बोला वही धुरंधर,अब बताओ तो जाने और पारखी नजर से गुजरते हुये छात्राओं ने टॉप 10 में अपना दावा प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में उस समय जब रोचकता बढ़ गई जब ‘जो बोला वही धुरंधर’ राउंड में रौनक पांचाल ने प्रश्नों के जवाब देते हुये अपने आप को महाविद्यालय में नंबर वन बनाकर सबको चौंका दिया। संस्था के प्राचार्य डॉ. मुकेश दीक्षित, डॉ.एस के विजय, भारती जैन, अनीता दुबे, शालिनी सक्सेना, के.एस. पटेल ऊषा कुकरेती, स्वाती खरे, डॉ.अरुण सिंह एवं अन्य सभी फैकल्टी मेंबर के समक्ष खेली गई। इस प्रतियोगिता में बड़े ही रोचक तरीके से क्विज का संचालन श्री रविकान्त ठाकुर, स्वीप समन्वयक एवं श्री मोहन मालवीय भोपाल ने किया।

महाविद्यालय की टॉप 10 विजेता रौनक पांचाल, मयूरी सरगर, इशिता कुशवाह, स्नेहा गंगवार, एमन खान, मंजू महेडिया, जया सोलंकी, अनम जिया, महक सिमरन विश्वकर्मा रहीं। ऑडियंस से भी प्रश्न पूछे गए जिसमें मयूरी, जया सोलंकी रौनक पांचाल, डॉ.सुषमा निगम,मंजू महेडिया डॉ. एस.के.पटेल, इशिता कुशवाहा के नाम लकी ड्रॉ के लिए चयनित हुए।

GTM Kit Event Inspector: