पिछड़ा वर्ग की अभ्यर्थी सुश्री पाटकर ने एम.पी.पी.एस.सी में पाई पहली रैंक
ब्यूरो रिपोर्ट
पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने सुश्री अंकिता पाटकर को राज्य लोक सेवा परीक्षा में पहली रैंक पाने पर गुलदस्ता, शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। पिछड़ा वर्ग की अभ्यर्थी सुश्री पाटकर ने राज्यमंत्री श्रीमती गौर के निवास कार्यालय पहुंच कर उनसे भेंट की।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने सुश्री पाटकर के राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहली रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने पर शुभकामनाएं दी। सुश्री पाटकर ने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार की पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग देने की योजना का लाभ प्राप्त कर परीक्षा की तैयारी की थी।