विश्व रक्तदाता दिवस पर ओम सेवा समिति ने किया पौधा रोपण, रक्त केंद्र, जिला चिकित्सालय बैतूल द्वारा किया सम्मानित
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही- विश्व रक्त दाता दिवस पर नगर की ओम सेवा समिति एवं अंबेडकर समिति को रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय बैतूल द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया. ओम सेवा समिति द्वारा भेंट किए गए पौधों का पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण शासकीय हाई स्कूल बोरगांव मच्छी के प्रांगण में प्राचार्य श्री सुरेश कुमार झाड़े की प्रमुख उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर ओम सेवा समिति के विजय कुमार पटैया,श्रीराम भूस्कुटे, गिरीश कुमार मालवी, गुलाबराव वडूकुले नामदेव कुबड़े, बलवंत सरयाम, धनराज ढडोरे ,रमेश कुमार वाडीवा आदि उपस्थित थे.