scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

चिल्कापुर मे विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण पाकर दिव्यांग हुए खुश

Scn News India

चिल्कापुर मे विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित

कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण पाकर दिव्यांग हुए खुश

ब्यूरों रिपोर्ट

भैंसदेही ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव ) में
अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कई चयनित दिव्यांग जनो को कृत्रिम अंग हाथ- पैर- श्रवण यंत्र, बैसाखी आदि कई महत्वपूर्ण सहायक सामग्री वितरित की गई जिसे पाकर दिव्यांग जन काफी खुश हुए। सतपुडा एकीकृत ग्रामीण विकास संस्था ( सिरड़ी ) के सहयोग से सामुदायिक केन्द्र मे संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. उपमा दीवान व तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैम्प का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधी एवं भाजपा मंडल महामंत्री धनराज साहू (अधिवक्ता ) ने अपने उद्बोधन मे कैम्प के आयोजन पर आयोजक संस्था की तारीफ करते कैम्प आयोजन पर आयोजको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।श्री साहू ने एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण व दूरदराज के दिव्यांगजनों व बुजुर्ग श्रवणहीन बंधुओं को सहायक उपकरण प्रदान करने पर आयोजन संस्था की सराहना की।

परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह कैम्प सुधा एंडले की स्मृति मे योगेश एंडले, नोएडा के सहयोग से लगाया गया जिसमे दिव्यांगों को 16 तिपहिया साइकिलें, 8 व्हील चेयर, 13 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ व पैर ), 20 पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स व 6 बैसाखियां, 12 ऑर्थोशूज, 16 वाॅकर व स्टिक वितरित किए गए ।

इसके अतिरिक्त 29 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र भी उपलब्ध कराए गए । कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में ‌ परिषद के सहसचिव आलोक जैन, भव्या जैन, सविता व्यास, रघुराम छीपा ने भरपूर सहयोग दिया ।

GTM Kit Event Inspector: