scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

ग्राम स्वच्छ तो मन स्वच्छ – सरिया सर

Scn News India

दिनु पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा:- ग्राम पंचायत बानूर में स्कूल चले अभियान के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख अथिति के रूप में सहायक व्याख्याता कमलेश सरिया ने ग्राम के छात्र छात्राओं को उद्बोधन दिया। उन्होंने बतलाया की ग्राम को स्वच्छ रखेंगे तो मन स्वच्छ रहेगा और मन स्वच्छ रहेगा तो ध्येय को हासिल करने में सफलता मिलेगी। इस दौरान ग्राम सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे, पंच दसरथ सिरसाम, बलदेव बड़ोदे, सहित स्कूल स्टाफ प्राचार्य दिनेश राव मानकर, स्वदेश डोंगरे, वासुदेव बेले, चंदनलाल इवने, सावित्री सोनी, माधुरी अमरूते, संगीता सोलंकी, रितेश डोंगरे सहित एमडीएम कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: