scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सदर आईटीआई से गेंदा चौक तक चला अवैध होर्डिंग और सामग्री हटाने का अभियान

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार रविवार को नगर पालिका, पुलिस और राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने नगर के मुख्य मार्ग पर अवैध होर्डिंग हटाने की कार्रवाई की। यह अभियान सदर शासकीय आईटीआई से गेंदा चौक तक चलाया गया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम श्री अभिजीत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे और पूरे अभियान की निगरानी की।

       मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सतीश मत्सानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान दुकानों के सामने लगे अवैध फ्लेक्ससूचना बोर्ड और अन्य सामग्री को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि सड़क तक अतिक्रमण कर व्यापार न करें। उन्होंने कहा कि नगर का यातायात सुगम बनाने और नागरिकों को अवरोधमुक्त मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है।    

       अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम ने स्थानीय व्यापारियों को समझाइश दी कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएंअन्यथा आगे भी नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी।