परिवहन जांच चौकियों को बंद करने के आदेश पर हनुमानढाना बेरियर बंद , वाहन चालकों को मिली राहत
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही । मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा परिवहन जाँच चौकियों को बंद करने के आदेश के बाद परिवहन चेक पोस्ट अदनानाका गुदगांव (आरटीओ बेरियर हनुमानढ़ाना ) भी बंद हो चुका है। हमारे संवाददाता धनराज साहू ने हनुमानढ़ाना बेरियर पर पंहुचकर मुआईना किया तो पाया कि बेरियर आफिस पर ताला लगा हुआ था तथा बेरियर हटा लिया गया था जिससे सड़क पर वाहन बिना किसी रोक टोक के आ जा रहे थे। आरटीओ बैरियर बंद होने से वाहन चालकों ने खुशी जाहिर की है तथा वाहन चालको ने राहत की सांस ली है।शासन स्तर से जल्द ही परिवहन चेकिंग हेतु दूसरी व्यवस्था लागू की जा सकती है।