जमीन पर अवैध कब्जे की गंज थाने में शिकायत गंज थाना प्रभारी और तहसीलदार से न्याय की गुहार
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल। गंज थाना में जमीन पर अवैध कब्जे की एक गंभीर शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आवेदक सुखदेव अतुलकर ने आरोप लगाया है कि किरण साहू ने जबरदस्ती उनके प्लाट पर कब्जा कर लिया है। सुखदेव ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें गाली-गलौज कर मारपीट की धमकी भी दी गई।सुखदेव ने बताया कि उन्होंने 1998 में प्लाट खरीदा था, लेकिन अब किरण साहू ने उस पर अपने नाम का बोर्ड और तार फेंसिंग कर दी है। मामले की जांच और न्याय की मांग की जा रही है।
सुखदेव अतुलकर ने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि उन्होंने वर्ष 1998 में अनिरुद्ध महेंद्र रविंद्र सनद से हमलापुर हल्का नंबर 113/53 में स्थित 1500 स्क्वायर फीट का प्लाट खरीदा था। यह प्लाट उनके नाम पर रजिस्टर्ड है और उसके पास बही और रजिस्ट्री के दस्तावेज भी मौजूद हैं। सुखदेव का कहना है कि किरण साहू ने उनके प्लाट पर जबरदस्ती अपने नाम का बोर्ड लगा दिया और तार फेंसिंग कर दी है। जब सुखदेव ने उनसे कहा कि यह उनका प्लाट है और किरण को कब्जा हटाना चाहिए, तो किरण साहू और उसके पुत्र महेश साहू ने उन्हें गाली-गलौज किया और धमकी दी कि वे यह कब्जा नहीं हटाएंगे। सुखदेव अतुलकर ने तहसीलदार से भी इस मामले में शिकायत की है और गंज थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि उनके प्लाट से कब्जा हटवाकर उन्हें न्याय दिलाया जाए।