scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आपदा में मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1079 एवं 1070 पर दे सूचना

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल -मानसून में आपदा के  दौरान आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य से स्टेट कमांड सेंटर से टोल फ्री नंबर 1079 की व्यवस्था लागू की गई है। होमगार्ड बैतूल के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री इन्दल उपनारे ने बताया कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 1079 एवं 1070 पर आपदा से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी जा सकेगी। टोल फ्री नंबर पर सूचना में स्थान का नाम, आपदा का प्रकार, ग्राम, ब्लॉक अथवा तहसील से दूरी व मार्ग, सूचना देने वाले का नाम और मोबाईल नंबर एवं निवास स्थान का उल्लेख करना आवश्यक होगा।
उन्होंने बताया कि यह टोल फ्री नंबर पूरी तरह निशुल्क एवं 24&7 की तर्ज पर कार्यरत रहेगा।

GTM Kit Event Inspector: