scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सेवानिवृत शिक्षकों को दी भावभीनी बिदाई शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

Scn News India

 

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैसदेही-विकास खंड के शासकीय प्राथमिक शाला माजरवानी में पदस्थ सहायक शिक्षक संजय जैसवाल तथा प्राथमिक शाला चिचोलीढाना में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक बुरहानुद्दीन काजी के सेवानिवृत होने पर संकुल के शिक्षकों ने शासकीय हाईस्कूल चिचोलीढाना में संकुल प्राचार्य सुरेश कुमार सुजाने, विकासखंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे की प्रमुख उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एव्ं सेवानिवृत शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से किया गया । संकुल परिवार की ओर से सेवानिवृत शिक्षकों का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर शिक्षक अलकेश मालवीय दिनेश राठौर, रमेश कुमार ठाकरे, संजय जैन ने सेवानिवृत शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है हम उनके सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं ।श्रीमती अरुणा चढोकर शिक्षिका ने इस अवसर पर बिदाई गीत के माध्यम से उन्हे शुभ कामनाएँ दी । संकुल प्राचार्य सुरेश कुमार सुजाने ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षकों का कार्यकाल सराहनीय एवं प्रेरणादायी रहा है । विकासखंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक समाज का वह हिस्सा है जो निस्वार्थ भाव से समाज और देश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है,

जीवन पथ पर आपके सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटो से सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे ,ऐसी हमारी आपके लिए मंगल कामना। इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक संजय जैसवाल एवं बुरहानुद्दीन काजी ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी का आभार मानते हुए कहा कि हम अपना कार्य पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से करें ताकि लोग हमें हमेशा याद करें । कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक विजय कुमार पटैया ने तथा आभार प्रदर्शन शिक्षक अशोक लिखितकर ने किया ।

अंत में सभी ने एक साथ सहभोज का आनंद लिया. इस अवसर पर शिक्षक शंकु सिंह मोहने, कमलेश खंडाइत, शकीर सिद्दीकी ,महेंद्र लांडे, जगदीश् मोहने, संजय मालवीय, प्यारेलाल धुर्वे, घुटु कासदेकर ,रवींद्र बन खेड़े, राजू सुजाने, बुधराव तान्दीलकर, साबु बारस्कर संतोष बाथरी, अखिलेश सराटकर, दीपक मालवीय, जी. एस. वाडीवा, संजू भावरे,श्रीमती संगीता सोनी, मनोरमा मोहने ,सुचिता कुबड़े ,दिगेश्वरी सोलंकी, वनमाला गावन्डे सहित संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।

GTM Kit Event Inspector: