बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट
रीवा – 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक की मौत हो गई है। NDRF और SDRF द्वारा यह ऑपरेशन 44 घंटे तक जारी रहा। मयंक बोरवेल में 42 फीट की गहराई में मिला। बोरवेल से निकाले जाने के बाद बच्चा कोई मूवमेंट नहीं कर रहा था जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर्स ने मयंक को मृत घोषित कर दिया है।
मध्यप्रदेश के रीवा में जानेह थाना क्षेत्र के गांव मनिका में 6 साल का मयंक शुक्रवार दोपहर को 160 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। ग्रामीणों ने उसे निकालने की कोशिश की थी लेकिन वे असफल रहे इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद SDRF और NDRF की टीम ने बच्चे को निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। रीवा कलेक्टर भी इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद रहीं।